
मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि 1250 रुपए से बढ़कर ₹3000 तक कर सकती है। इसके संकेत खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को देवास जिले के पीपल रावा गांव में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1553 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर करने के दौरान दिए। सीएम मोहन यादव ने महिलाओं को दिया ये भरोसा मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा चिंता मत करना कांग्रेस पूरे देश में झूठ बोल रही थी यह सरकार पैसे नहीं देगी एक महीने दे दिया तो अगले महीने नहीं देंगे, अगले महीने दे दिया फिर नहीं देंगे। हमारी योजना में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। 74 लाख बहनों को हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर के पैसे भी हम दे रहे हैं। डॉक्टर मोहन यादव ने कहा अभी तो 1250 डाल रहे हैं। चिंता मत करना.. धीरे-धीरे करके 3000 रुपये तक की राशि आप सबके खाते में आने वाली है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बहनों को दी जाने वाली 1,250 रुपये की राशि को बढ़ाकर 3,000 रुपये किया जाएगा।