जी हां आमतौर पर जहां सभी नेता चुनाव से पहले अपने चुनावी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगो की समस्याओं को सुनते हैं,समस्याओं को दूर करने का आश्वाशन देते हैं और चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं वहीं सिंदरी विधायक बबलू महतो ने इसके विपरीत चुनाव जीतने के बाद लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और साथ मिलकर हल करने की बात करते हैं। यह कही न कहीं एक अच्छी बात तो है पर देखना होगा कि आगे किस हद तक बबलू महतो की यह जन सेवा जारी रहती है बात सिंदरी के रोहड़ा बांध की है दिनांक 9

फरवरी दिन रविवार को सिंदरी विधायक बबलू महतो लोगो से मिलने अपने विधान सभा क्षेत्र में पहुंचे लोगो की समस्याओं को सुना, हल करने का भरोसा दिलाया,कुछ लोगो को अपने पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत भी किया । बबलू महतो अपने प्रयास से लोकप्रिय होते जा रहे हैं। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट सिंदरी से।