
तोपचांची हाइवे में इन दिनों रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है,हालात यह है कि चौबीस घंटे में अब तक तोपचांची थाना क्षेत्र के हाइवे में लगभग आधा दर्जन सड़क हादसा हो चुका है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को पांच लोग जैलो कार में महाकुंभ से बंगाल लौट रहे थे इस दौरान अनियंत्रित कार ने तोपचांची के मानटांड़ चौक के समीप पीछे से चलती ट्रक में टक्कर मार दी. ट्रक में टक्कर मारने पर जेलो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद कार पूरी तरह से ट्रक में फंसी रही जिसे किरान की मदद से अलग किया गया तथा तोपचांची पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को धनबाद एस एन एम एम सी एच भेज दिया गया. ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक गुजरात से बंगाल जा रही थी इसी क्रम में कार ने पीछे से टक्कर मार दी,वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर अगली कारवाई में जुट गई है