
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,मालवीय मार्ग, हजारीबाग के प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार झा, गुमला में आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन- 2025 में विद्या विकास समिति ,झारखंड द्वारा हजारीबाग विभाग के ‘सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य’ से सम्मानित किए गए। उन्हें उत्तरीय अंग वस्त्रम प्रदान कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। हजारीबाग विभाग में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिलों में स्थित सभी 14 सरस्वती शिशु मंदिर आते हैं। इस दृष्टि से यह सम्मान इस विद्यालय की अच्छी ओर उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है। प्रधानाचार्य का सम्मेलन से वापस आने के बाद एक संक्षिप्त समारोह आयोजित कर अनेकानेक बधाईयां दी गई।जबसे प्रधानाचार्य ने इस विद्यालय का प्रभार ग्रहण किया है, अनेक रचनात्मक कार्य कर विद्यालय को नई गति और दिशा दी है। प्रबंधन समिति के सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता इन दिनों दिल्ली में हैं ।सचल दूरभाष से अपने संदेश में कहा है- लगन, परिश्रम , निष्ठा और समर्पित भाव से किया गया रचनात्मक कार्य का समाज पर चमत्कारी प्रभाव पड़ता है। प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार झा के कार्य का सही मूल्यांकन हुआ है। अब उनकी जिम्मेवारी है कि मालवीय मार्ग विद्यालय परिवार की ठोस पृष्टभूमि पर वे इस स्तर के मानक को बनाए रखें। शिक्षा – सेवा के माध्यम से वे सर्वत्र प्रकाश आलोकित कर सकेंगे, ऐसी प्रतिभा और संभावनाएं उनमें है। विद्यालय परिवार, प्रबंधन समिति ,भैया – बहन एवं अभिभावकों में इस सम्मान से काफी उत्साह है।