बरहरवा प्रखंड के अंतर्गत कोटालपोखर शांति चौक में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बप्पी निर्मल प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई और पार्टी के जयघोष नारों के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर बप्पी निर्मल प्रसाद ने कहा कि 27 वर्षों का बनवास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की यह जीत केवल भाजपा की नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की जीत है। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जनता को गुमराह किया और फ्री योजनाओं के नाम पर उन्हें सरकारी विकास योजनाओं से वंचित रखा। लेकिन दिल्ली की जनता

ने अब जागरूक होकर भ्रष्टाचार और अहंकार की राजनीति को खत्म कर भाजपा को सत्ता सौंपी है। बप्पी निर्मल प्रसाद ने कहा कि दिल्ली के दिल में मोदी और मोदी के दिल में दिल्ली बसती है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश और खासकर दिल्ली के लाखों कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। इस मौके पर मंडल महामंत्री शिवरतन रजवाड़, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार साहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रणव सिंह, युवा नेता लंकेश रजवाड़, पिंटू रजवाड़, सुरेंद्र साहा, माधव साहा, गंगा घोष, जयदेव रजवाड़ सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।