हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया, पत्थलगड़वा, मुरैना, दुरागड़ा, कारगा इत्यादि के जंगल क्षेत्र में क्षेत्र में दिनांक 08.02.2025 को पुलिस निरीक्षक बरही अंचल, पुलिस निरीक्षक दारू अंचल, अंचलाधिकारी, चौपारण, थाना प्रभारी चौपारण, पदमा एवं गोरहर तथा चौपारण थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, वन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी

तथा लगभग100 पुलिसकर्मी के साथ 04 टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर छापामारी अभियान में 20 ट्रैक्टर से लगभग 70 एकड़ वन एवं रैयती भूमि पर लगे अवैध अफीम पोस्ता की फसल को विनिश्नष्ट किया गया। अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।