
दिल्ली चुनाव में एक लंबे अंतराल के बाद सत्ता पर काबिज होने की खुशी में आज भाजपा व एन डी ए कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ माल पहाड़ी रोड व शहर के गांधी चौक में जश्न मनाया एवं जमकर नारेबाजी की । इस खुशी में राहगीरों को भी शामिल किया गया। इस मौके पर एन डी के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर जनता के विश्वास की बात को दोहराते हुए कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है। इस मौके पर भाजपा के भास्कर पांडे, पंकज साह, सुबोध मंडल, अनिकेत गोस्वामी, रतन भगत के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे।