कैमूर से खबर है कि अपनी साथ सूत्री मांगों को लेकर पीडीएस संघ ने भभुआ लिच्छवी भवन पर दिया एक दिवसीय धरना, बोलें मांगे पूरी नहीं हुई तो राशन का नहीं करेंगे वितरण, बंद रहेगा पीडीएस दुकान, वही पीडीएस संघ के जिला अध्यक्ष रमजान अंसारी ने बताया कि पीडीएस संघ के लोगों द्वारा पटना में कई दिनों से धरणा प्रदर्शन किया जा रहा है,लेकिन सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं कर रही है, वहीं राज्य संघ के आवाहन पर जिला पीडीएस संघ ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है इसके साथ ही पीडीएस संघ के मांग पत्र को अपनी अनुशंसा के साथ सरकार को भेजने के लिए कैमूर डीएम को आवेदन दिया गया है. हमारी मांगे हैं कि एस एफ सी गोदाम से बिचौलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय, सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेताओं को दुकान संचालन करने के कार्य के लिए कम से कम 30 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाए, कंट्रोल नियम 2016 को संशोधन कर कंट्रोल 2001 को लागू किया जाए, इसके साथ ही जन वितरण विक्रेताओं के द्वारा केंद्र के संचालन के लिए बाकी व्यवस्थाओं से जुड़ी वस्तुओं के लिए सरकार द्वारा उचित राशी प्रदान किया जाए,

पोस मशीन से जुड़ी किसी भी समस्या या मरम्मत के लिए विक्रेताओं को राशि मिलना चाहिए,2 प्रतिशत हैंडलिंग लोस दिया जाए जिसमें 50 केजी के बोरा में 45 किलो से 48 किलो तक दिया जाय, इसके साथ ही गोदाम से 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत अनाज कम दिया जा रहा है, अगर हमारी मांगे सरकार पूरा नहीं करता है तो पीडीएस संघ आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।