
इसे विद्यालय की लापरवाही कहे या अभिभावक की या फिर जिला प्रशासन की ?? ये दृश्य है शहर के जाने-माने डिनोबली स्कूल के गाड़ी की, जिसमें कम से कम 20 बच्चों को हर दिन जबरदस्ती लाया और पहुंचाया जाता है, ये एक बहुत ही गंभीर समस्या है जिसे अभी तक गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।