पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है। इल्तिजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि महबूबा सोपोर में सेना की गोलीबारी में मारे गए ट्रक चालक के परिवार से मिलने जा रही थीं, जबकि इल्तिजा कठुआ में माखन दीन के परिवार से मिलने जाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इल्तिजा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “अब पीड़ित परिवारों से सांत्वना देना भी

अपराध माना जा रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर में चुनावों के बाद भी हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। वहीं, इल्तिजा ने सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में बच्चों को उठाया जा रहा है, और एक भी मंत्री ने इस पर बयान नहीं दिया।