रानीगंज के ऐतिहासिक हुजूर गौसे बंगाला के सालाना उर्स व पीर बाबा मेला को लेकर रानीगंज थाना परिसर में एक शांति बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासन की ओर से रानीगंज उर्स मेला व पीर बाबा कमेटी के सदस्यों को दिशा-निर्देश दिए गए। रानीगंज के प्रसिद्ध हुजूर गौसे बंगाला का सालाना उर्स 19 फरवरी से शुरू होगा, जो 28 फरवरी तक चलेगा। इस आयोजन में न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। प्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा उर्स मेला और अन्य आयोजनों के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की तैयारी की है।

भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ अन्य आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में रानीगंज थाने के आईसी बिकास दत्ता,रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी अनंता राय,बोरो चेयरमैन मुज्जमिल सहज़ादा,रानीगंज शहर के तृणमूल अध्यक्ष रुपेश यादव, दमकल विभाग,बिजली विभाग और रानीगंज उर्स मेला कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है ताकि यह धार्मिक आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।वही इस दौरान उपस्थित अथितियों के द्वारा पीर बाबा मेले को लेकर मुख्यरूप से भीड़ नियतरण,सुरक्षा व्यवस्था, पेय जल ,स्वास्थ्य व्यवस्था,बिजली,साफ सफाई सहित विभिन्न सुविधाओ पर विशेष ध्यान दिया गया है