
आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रानीगंज बोरो दो कार्यालय की तरफ से राबिन सेन स्टेडियम में आज रानीगंज के 21 स्कूलों के बच्चों को लेकर एक इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न स्पर्धा में हिस्सा लिया इनमें ट्रैक एंड फील्ड की कई स्पर्धाएं थे जिम इन बच्चों ने अपने जौहर दिखाए। इस मौके पर यहां बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अंसारी रानीगंज शहर के टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव पार्षद रणजीत सिंह पार्षद अख्तरी खातून पार्षद भोला हेला रानिगंज के विशिष्ट समाजसेवी तापस तिवारी और भी तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुजम्मिल शहजाद ने कहा कि रानीगंज बोरो कार्यालय की तरफ से इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें 12 स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया यहां पर ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाए हुए जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे मैदान से दूर जा रहे हैं और नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं इस वजह से इस तरह के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि इस रॉबिन सेन स्टेडियम में रवि कोच द्वारा प्रशिक्षित तमाम खिलाड़ी बीएसएफ सीआरपीएफ सहित विभिन्न सुरक्षा बल में नौकरी पा चुके हैं और विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में देश का नाम रोशन कर चुके हैं।