ईसीएल सातग्राम-श्रीपुर एरिया अंतर्गत निघा शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में बुधवार को निघा कोलियरी ग्रुप ऑफ माइनस के एजेंट स्नेहंशु राय के अवकाश प्राप्त करने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शिवडागा एसएसआई कोलियरी के श्रमिक संगठन पदाधिकारी तथा ईसीएल अधिकारियों द्वारा एजेंट के अवकाश प्राप्त करने पर सम्मान में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान श्रमिक संगठन पदाधिकारी,ईसीएल अधिकारी तथा कोलियरी श्रमिको द्वारा अवकाश प्राप्त कर चुके एजेंट स्नेहंशु राय को फूलों का गुलदस्ता तथा उपहार भेंट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस दौरान निघा ग्रुप ऑफ माइनस के एजेंट स्नेहंशु राय ने कहा कि अवकाश प्राप्त करने वाले श्रमिको तथा अधिकारियों को सम्मानित करने की परंपरा काफी पुरानी है।

वही इस दौरान श्रमिक तथा अधिकारी एक दूसरे के साथ काम के दौरान गुजरे हुए पल तथा तजुर्बा पर एक दूसरे के मत साझा करते है।निघा ग्रुप ऑफ माइनस के कार्मिक प्रबंधन ऐके मजूमदार ने कहा कि इस तरह का सम्मान समारोह यह साफ दर्शाता है कि काम को लेकर चाहे कितना भी मतभेज श्रमिक संगठन तथा अधिकारियों के बीच ही लेकिन किसी प्रकार का मनभेद बिल्कुल भी नहीं है।इस मौके पर कोकिल सेन, एसएच बेले,बिरेंद्र महतो,रामाधार हरिजन,नवल पासवान,नारायण साव,देवेन्द्र शर्मा,रामकुमार नोनिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।