लोकेशन -महेश्वरी-सोनो महेश्वरी गांव में होता है लक्ष्मी नारायण महोत्सव। यहां का मान्यता है कि ध्वजारोहण के साथ 5000 आबादी वाले गांव में एक घर भी नहीं बनता है खाना। यहां लाखों की संख्या में हर्ष सालों मरती है श्रद्धालुओं की भीड़। बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह लक्ष्मी नारायण महोत्सव का उद्घाटन। यहां जो भी श्रद्धालु सरिता भक्ति के साथ मन्नते मांगते हैं उनकी मन्नते पूरी होती है। हमसब पत्रकारों को नारायण भगवान दर्शन कराए गौरव कुमार एवं बबलू सिंह। यहां श्रद्धालु हो या भीयापी सभी को एक कतार में होकर पूजा करना पड़ता…लक्ष्मीनारायण महोत्सव हर साल की भांति इस साल भी श्रदालुओं की उमड़ी भीड़ इस मंदिर की पुजारी आचार्य मुकेश शास्त्री जी इस पूजा को सफल बनाने में कार्यकता अजय सिंह, नीतीश कुमार बिक्कू,अजित पांडेय,देवानंद सिंह,गोलू सिंह,अमरेश सिंह,छोटू सिंह,सिंटू सिंह,रंजन सिंह,चुनु सिंह,आंनद सिंह एवं पूरे महेश्वरी ग्रामवासियों का सहयोग रहता है।
Posted inBihar