जनपद पंचायत के अंर्तगत ग्राम पंचायत लिगां मे ऐरिकेशन डिपार्टमेंट से बन रहे करोड़ों के डैम मे भारी भ्रष्टाचार सामने आया है। वही ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया। बता दे की लगभग दो करोड़ की लागत से बन रहे तीन निस्तारी डेम मे काली मिट्टी की जगह मुरम का उपयोग किया जा रहा है। जिसपर स्थानीय दर्जन भर ग्रामीणों ने मिडिया को साथ लेकर निमार्ण स्थल पहुंच काम रूकवाया। और काली मिट्टी डालने पर अडे रहे। वही समबन्धित उपयंत्री निमार्ण स्थल से गायब मिले एक नही ऐसे तामिया ब्लॉक के सैकड़ों डैम मे भारी लापरवाही बरती जा रही है। एक ओर सरकार विकास को लेकर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना चला रही है। वही सम्बन्धित अधिकारी, ठेकेदार मिलकर घटिया निर्माण को अनजांम दे रहे है। अब देखना होगा की ऐसे ठेकेदारो, अधिकारियों पर आखिर कब होगी कार्यवाही
Posted inMadhya Pradesh