
एनटीपीसी के आउट सोर्सिंग कम्पनी रित्विक कोल माइंस चट्टी बारियातु में अखिल झारखण्ड कोयला श्रमिक संघ ने 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल झारखण्ड कोयला श्रमिक संघ के सतीश सिन्हा ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग प्रदूषण से त्रस्त है,लोग तरह तरह के रोगों के शिकार हो रहे है,इडके बावजूद भी कम्पनी स्थानीय लोगो के हित मे कोई कार्य नही कर रही है।आगे कहा कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है,लेकिन कम्पनी लोगो को रोजगार भी नही दे रही है,जबकि यहाँ बाहरी लोग काम कर रहे है।विशिष्ट अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना श्रीवास्तव ने कहा कि अगर संघ के मांग कम्पनी नही पूरा करेगी तो आंदोलन चलता रहेगा।अंत मे 15 सूत्री मांग पत्र एनटीपीसी चट्टी बारियातु एवं रित्विक कम्पनी के प्रबंधन को सौपा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष कुलदीप साव ने किया।जबकि संचालन प्रकाश गुप्ता ने किया।मौके पर संगठन के सचिव कामेश्वर गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष शम्भू गुप्ता,दशरथ महतो,बालगोविन्द सोनी,मोहन कुमार,रवि शंकर जयसवाल,कंचन यादव,रामचन्द महतो,कौलेश्वर प्रसाद, गुलदेव महतो,सचिन दास, सचिन गुप्ता,हेमलाल महतो,रोहित कुमार महतो,अरबिंद सिंह,राजू महतो,ईश्वरी महतो समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।