दामोदर नदी सूर्य धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मेले का आयोजन किया गया। सुबह से ही भक्तों की भीड़ दामोदर नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नहाने के लिए श्रद्धालू कीं भीड़ उमर पड़ी जैसे जैसे दिन बढ़ता गया और भीड़ और बढ़ती चली गये। लोग दूर दूर से यहा आए श्रद्धालुओं ने यहां आकर स्नान किया बात करने पर श्रद्धालुओं ने बताया कि कई बरसों से पूर्वजों द्वारा सुनता आया और खुद भी देखते आ रहे है जिसमें कई श्रद्धालु धनबाद झरिया के विभिन्न क्षेत्रों से साथ ही दूरदराज से यहां पर नहाने के लिए आते हैं ।मनोकामना भी मांगते और उसको पूर्ण होने पर यहां स्नान के लिए आते है। स्नान के बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां पर दान देने की भी परंपरा चलती आ रही है जिसमें कि श्रद्धालु स्नान करने के बाद दामोदर नदी में स्नान करने के बाद चावल, वस्त्र ,पैसे आदि दान करते हैं। इस बार चंद्रग्रहण का होना भी इस खास महत्सव मैं भीड़ बढ़ने का काफी महत्वपूर्ण विषय देखा जा रहा है।क्योकि चंद्र ग्रहण में ऐसी मान्यता है कि चंद्रग्रहण मे नदि स्नान एवं ग्रहण के दौरान दान देने की परंपरा शुरू से चलती आ रही है जिससे कि उन्हें का लाभ प्राप्त होता है । बाइट पुजारी बाइट बंभोली सिंह
Posted inJharkhand