वन्नाखेड़ा प्रतिबंधित क्षेत्र से धड़ल्ले से चल रहा है रात्रि में अवैध खनन अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने की वजह एक-दूसरे विभाग पर टालकर अवैध खनन करने वाले माफियाओं को बढ़ावा दे रहे हैं।खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली शाम 5:00 बजे से अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से खेला जा रहा है राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।खनन माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र फौजी घाट, गऊघाट,पंथ घाट,नेता घाट,प्रीतम घाट से अवैध खनन का कारोबार जमकर किया जा रहा है और खनन के वाहनों का निकलने का रास्ता इटव्वा से खुलेआम वाहन अवैध खनन लेकर स्टोन क्रेशरो पर जा रहे हैं।लेकिन वन विभाग पुलिस प्रशासन खनन अधिकारी सहित राजस्व विभाग एक दूसरे पर टालमटोल कर खनन करने वाले माफियाओं का हौसला बुलंद करते नजर आते हैं फोन करने पर यह अधिकारी कोई भी कार्यवाही नहीं करते है।वन विभाग को फोन किया जाता है तो कहते है यह काम पुलिस का है पुलिस को फोन किया जाता है तो पुलिस कहती है यह काम बन विभाग में राजस्व विभाग और खनन अधिकारी का खनन रोकने का काम है।लेकिन पुलिस प्रशासन खनन माफियाओं से अवैध वसूली करता है।वहीं एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट द्वारा देर रात्रि में अवैध खनन की सूचना पर छापामार अभियान चलाया गया था जिसमें चार वाहन खनन के पकड़े गए हैं।
Posted inLatest Story