पाकुड़ ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर रोग की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग भी की गई एवं गैर संचारी रोगों की भी जांच की गई। इस कार्यक्रम में कैंसर के संभावित कारणों व उसके लक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाo खालिद अहमद, डाo शिवम कुमार, डाo मोहम्मद दानिश व सी एच ओ दिनेश कुमार मौजूद थे।