केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने सोमवार को पांच फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा के चुनाव के परिणाम को लेकर किसी भी तरह की पूर्वानुमान से बचते हुए कहा कि हमें चुनाव परिणाम आने तक इंतजार करना चाहिए। अलबत्ता, उन्होंने आईएनडीआई गठबंधन में जारी अंतर्कलह को पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे गठबंधन कमजोर होगा। इससे बचने के लिए गठबंधन के सभी सदस्यों को मिलकर आगे की रणनीति को तय करना होगा। जम्मू कश्मीर के मामलों में ही बहुत व्यस्त हूं- CM उमर एनसीसी कैडेटों कों एक समारोह में संबोधित करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली चुनावों में जीत की संभावना पर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बीते चुनावों की तरह इस बार भी आप की जीत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।