उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह खागा कोतवाली के पांभीपुर गांव के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई। डेडीकेटेड फ्रैट कैरीडोर लाइन पर एक मालगाड़ी रेड सिग्नल पर खड़ी थी, तभी प्रयागराज से कानपुर जा रही दूसरी मालगाड़ी उससे टकरा गई। टक्कर के बाद खड़ी मालगाड़ी का गार्ड सोनू वर्मा कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, हालांकि वह घायल हो गया। टक्कर के कारण खड़ी मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरकर

खंदक में गिर गया, जबकि टक्कर मारने वाली मालगाड़ी की गार्ड बोगी भी ट्रैक से उतर गई। इस दुर्घटना में लोको पायलट अनुज राय भी घायल हो गए। इससे हावड़ा-दिल्ली अपलाइन रूट ठप हो गया, जबकि डाउन लाइन बहाल कर दी गई है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को बहाल करने में जुटी हुई है। रेलपथ अभियंता, कीमैन और ट्रैकमैन की टीम इस कार्य में पूरी तत्परता से लगी हुई है ताकि जल्द से जल्द ट्रेन सेवा फिर से शुरू की जा सके।