जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा
रिपोर्टर= वीरेंद्र अग्रवाल
कैमरामैन= सानू
दिनांक=12/07/2022
एंकर =मूलताई से दमुआ मार्ग घानाउमरी ग्राम मे अचानक पुलिया के उपर से पानी आया एक बड़ा हादसा होते होते टला छिंदवाड़ा जिला के नवेगाव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम घानाउमरी मे रात के करीबन 10 बजे एक बोलेरो वाहन मूलताई से नवेगाव की और आ रही थी अचानक रिप्टे के ऊपर पानी आ गया जिससे बोलेरो वाहन के ड्रायवर ने संतुलन खो दिया और बोलेरो वाहन बहने लगा जब जोर जोर से चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो ग्रामीणों ने देखा की एक बोलेरो वाहन पानी मे बह रहा है ग्रामिनो ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी जान जोखिम मे डालकर बोलेरो वाहन को रस्सी की मदद से रोखा और उसमे 3 लोग सवार युवक को बचाने मे सफल हुए बचाने मे युवा राजकुमार कहार राजकरण यदुवंशी ग्राम कोटवार कमल राठौर देवा इवने दुर्गेश बरदाहे पत्रकार राजा नंदवंशी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए गाड़ी मे फसे 3 लोगो को सही सलामत निकाल लिया गया है सूचना मिलते ही नवेगाव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय अपने स्टॉप के साथ मौके पर पहुचे और उनको निकालने मे भी पुलिस स्टॉप की अहम भूमिका रही !