ATTENT-INPUT DESK
लोकेशन-सिद्धार्थनगर यूपी
रिपोर्टर-नियामतुल्लाह
मोo-9451119363
एंकर-भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले एक वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आये तो सभी के सर पर पक्का छत होगा ऐसे में सरकार कि ये आवास योजना काफी सुर्खियों में भी रही कभी अपात्र को आवास देना तो कभी आवास के नाम पर धन उगाई के नाम पर सरकार तो अपने वादे पर खरी उतरी लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार के इस विकास के कार्य में व्यवधान डाल रहे हैं ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी चाफा के टोला बंगवा नानकार का है जँहा पर एक व्यक्ति द्वारा आवास के नाम पर अधिकारियों द्वारा धन उगाही का मामला सामने आया था वहीं इस मामले को लेकर पात्र लाभार्थियों ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है आवास के नाम पर हम लोगों से एक रुपए भी नहीं लिए गए हैं पात्र लाभार्थियों ने यह भी बताया कि यह व्यक्ति अक्सर गांव में सरकार की जो भी योजना आती है उस में बाधा डालने का काम करता है पात्र लाभार्थियों का कहना है कि हमने इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से करती है हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं हम इतना कमा पाते हैं जितने में हमारा भरण-पोषण हो सके सरकार की आवासी योजना आई तो हम लोगों को काफी खुशी मिली कि अब हम लोग भी पक्के मकान में रहेंगे हम लोगों की जांच हुई हम लोग पात्र पाए गए सरकार की योजना हम तक पहुंची हम लोग अपने आवास का निर्माण कार्य करवा रहे हैं लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने का काम किया जा रहा है हम लोग इस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं ।
वही इसको लेकर JE मनोज कुमार से बात की गई तो उनका साफ तौर पर कहना था कि आवास के नाम पर धन उगाही कि बात गलत है अगर ऐसा कोई कहता है तो गलत कह रहा है ।
सिद्धार्थनगर से हमारे संवाददाता नियामतुल्लाह की रिपोर्ट
बाईट-1,,,ग्रामीण ।
बाईट-2+3,,,ग्रामीण ।
बाईट-4,,,ग्रामीण ।