झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में हो रहे नब्बे दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत आज पुराना सदर अस्पताल से बस स्टैंड तक प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान पीएलवी के टीम द्वारा नशा के दुष्प्रभाव, साइबर ठग से बचाव, सड़क सुरक्षा, पर विशेष रूप से जागरूकता फैलाई गई।आज के आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के योग्य व्यक्ति को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क सहायता प्रदान कर लाभ दिलाने, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से

जोड़ने,सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक करने, एवं समाज के लोगों को कानूनी रूप से सशक्त बनाने को लेकर जागरूक की गई। इस दौरान लीगों के बीच कानूनी जागरूक पर्ची वितरण किया गया। मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली, अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख, मैनुल शेख, सायेम अली, चंद्र शेखर घोष, उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत उपस्थित रहे।