
विद्या की आराध्य देवी माता सरस्वती की पूजा पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। सभी शैक्षणिक संस्थानों के अलावा कई पूजा कमिटी के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा की गई। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखी गई। पाकुड़ शहर के श्याम नगर में स्थित पारामाउंट साइंस कोचिंग सेंटर में भी भव्य रूप से सरस्वती पूजा मनाया गया। इसके अलावा शहर के विभिन्न मुहल्लों क्रमशः छोटी अलिगंज, धनूषपूजा,तलवाडांगा, भगत पाड़ा, राजापाड़ा में भी पूजन कार्यक्रम किया गया।