महाकुंभ 2025 में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मामले सामने आए। IIT बाबा से लेकर मोनालिसा की आंखों तक, इन सब पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के कैमरे का फोकस रहा। इसी बीच शादियों की भी खबरे सामने आईं। जहां ग्रीक लड़की और दिल्ली के लड़के की शादी चर्चा में रही तो अब वहीं, ऐसा ही शादी का एक और मामला सामने आया है। जहां महाकुंभ में घूमने आई एक रशियन महिला को अघोरी बाबा से प्यार हो गया और उन दोनों ने शादी रचा ली। दोनों की लव स्टोरी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अघोरी बाबा से हुआ प्यार और कर ली शादी वीडियो में रशियन गर्ल ने बताया कि वह अघोरी बाबा के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह रूस से आकर भारत में ही बस गई और सनातन धर्म अपना ली। अघोरी बाबा से शादी की भी बात उस रशियन महिला ने कबूल की है।

वीडियो में बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली एक लड़की जब महाकुंभ के मेले में प्रयागराज पहुंची, तब उसकी नजर इस अघोरी बाबा पर पड़ी और दोनों के बीच इश्क के फूल खिलने लगे। प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने चटपट ब्याह भी कर लिया। भगवान गणेश की भक्त है ये रशियन गर्ल वीडियो में एक शख्स को लड़की का इंटरव्यू लेते हुए देखा जा सकता है। जिसमें वह उस रशियन गर्ल से पूछता है कि क्या आपको हिंदू धर्म अच्छा लगता है और आपको इस धर्म में क्या पसंद है। इस पर जवाब देते हुए वह लड़की बोलती है कि वह भगवान गणेश की भक्त है। वहीं, जब अघोरी बाबा से उस शख्स ने पूछा कि क्या वह उनकी तपस्या में भंग डालती हैं, तो बाबा शर्माते हुए मुस्कुराने लगे।