रानीगंज के डॉल्फिन मैदान में हेल्पिंग हैंड ऑफ रानीगंज संगठन की ओर से पहली बार सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा मंडप का उद्घाटन समाजसेवी जयदेव खां ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संगठन के सदस्य राज दास, देबजीत खां, विवेक दास, दिवाकर छेल, अरित्र सिंह, करण चौहान, शिल्पा भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जयदेव खां ने इस आयोजन का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि “हेल्पिंग हैंड” नाम से ही समाजसेवा की भावना झलकती है और इसी सोच से प्रेरित होकर वे इस आयोजन से जुड़े। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संगठन के सदस्य देबजीत खां ने बताया कि यह पहला मौका

है जब उनकी संस्था ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही संस्था के सदस्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, लेकिन अब वे एक संगठित तरीके से समाजसेवा करना चाहते हैं। देबजीत खां ने बताया कि इस पूजा का आयोजन डॉल्फिन क्लब और स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संस्था अधिक व्यापक स्तर पर पूजा और अन्य सामाजिक कार्यों का आयोजन करेगी। इस वर्ष मूर्ति की थीम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित थी, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों, डॉल्फिन क्लब और रानीगंज के निवासियों का आभार व्यक्त किया।