जी हां निजी बैंकों में देश का तीसरा और ग्राहकों की सेवा में देश का पहला बैंक अब धनबाद के झरिया शहर में ,झरिया के कतरास मोड में खुल चुकी है आज दिनांक 1 फरवरी दिन शनिवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह ने अपने कर कमलों से इसका उद्घाटन करते हुए इसकी सेवाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर की और बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र में उपभोक्ताओं के लिए बड़ी उपलब्धि है।

सेविंग, रेकरिंग fixed डिपॉजिट, करेंट, अकाउंट ,सैलरी अकाउंट,इंश्योरेंस, लोन के साथ साथ लॉकर आदि सुविधाओं से लैस और खाताधारियों के हर उम्मीद पर अपने आप को खरा साबित करने वाला, ग्राहकों की संतुष्टि ही जिसका लक्ष्य है और सेवा भाव जिसे श्रेष्ठ बनाता है वो है axis Bank दिल से ओपन।