मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साप्ताहिक समापन समारोह का कार्यक्रम एकलव्य आदर्श विद्यालय बुधनी में संपन्न हुआ। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय है जिसमें आदिवासी बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है एवं राष्ट्रीय स्तर पर गायन खेल में नाम रोशन करते है। यहां जिले के बाहर के भी बच्चे है। वही बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे धजे छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत, आदिवासी लोकगीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश वेयर हाउस कारपोरेशन पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बुधनी राजेंद्र सिंह राजपूत द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित कर एकलव्य की भांति दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ एकाग्र होकर पढ़ाई करने को कहा गया। वही इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम को सराहा। साथ ही अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती अमीना खान मैडम द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Posted inMadhya Pradesh