
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड हो गया है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. स्वरा भास्कर इस बात से काफी नाराज हैं. स्वरा भास्कर ने बताया है कि कैसे उनकी दो अलग-अलग पोस्ट पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने की वॉर्निंग आई थी, जिसके बाद उनके X अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. स्वरा का अकाउंट हुआ सस्पेंड अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में स्वरा भास्कर ने अपनी 30 जनवरी और 26 जनवरी को शेयर की X पोस्ट को डाला है. साथ ही X से आए कॉपीराइट के उल्लंघन के मैसेज को भी उन्होंने शेयर किया है. अपने कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप ये सब यूं ही नहीं कह सकते. डियर X, मेरे दो ट्वीट में से दो तस्वीरों को कॉपीराइट उल्लंघन में मार्क किया गया है. मैं अपने अकाउंट को नहीं खोल सकती और आपकी टीम की तरफ से इसे पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया है.’