आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाया है कि सलानपुर क्षेत्र स्थित कारखानो से निकलने वाले प्रदूषण और डस्ट के कारण इलाके के कई लोग गंभीर बीमारी सिलिकोसिस से पीड़ित है और कुछ लोग की मौत हो गई है , विधायक ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ पीड़ित मरीज एवं मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनके साथ खड़े रहने का अस्वाशन दिया। सालानपुर ब्लॉक के देन्दुआ इलाके में कई रेमिंगमास कारखनो में दिहाड़ी मजदूर पर कार्य करने वाले श्रमिकों को हो रही गम्भीर सिलकोसिस बीमारी। बीमार एवं मारे गये सभी श्रमिक लम्बे समय से जुड़े थे उक्त उधोगों से। बीमार होने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने रिपोर्ट पुष्टि ना होने के बाउजूद भी टीवी की दवाइया दे दी। दवाओं के सेवन के बाद भी जब वे लंबे समय तक बीमार हो कर मारे गये तब मामले ने तूल पकड़ा। बताया जा रहा है कि बीमार बाराभुई निवासी सुबोल राय को जब निजी अस्पताल में इलाज कराया गया तब चिकित्सक ने बताया कि सिलकोसिस बीमारी से ग्रस्त है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी से कई मजदूरों की मौत हो चुकी है और कई मजदूर अभी भी बीमार हैं। मामले की सूचना पा कर आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पाल ने गुरुवार को देन्दुआ के रामडीह एवं बनजेमिहारी कोलियरी पहुँची। जहाँ उन्होंने

रामडीह निवासी मृतक सुबोल रॉय, जगानाथ रॉय के परिजनों एवं बीमारी से ग्रस्त मरीज मणिलाल हेम्ब्राम से मुलाकात की। जहाँ उन्होंने ने बीमारी से ग्रस्त मजदूरों एवं मृतक मजदूरों के परिवार से मुलाकात की। और साथ रहने का अस्वाशन दिया। उनका हालचाल पूछा और कहां इलाज चल रहा है, समेत मामले को लेकर जानकारी ली। विधायक अग्निमित्र पाल ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं। इस क्षेत्र में प्रदूषण व्यापक है। उन चीजों को देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित विभिन्न विभागों को पत्र लिखेंगे और यदि उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो वे बड़े आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यहाँ स्थित कारखाने नियमों को दरकिनार कर के श्रमिकों को जान से खेलवाड़ कर रही है।