मामा के घर चोरी करने के आरोप में भगना को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रमेश केवट है। घटना बुधवार को काजोड़ा के स्टाफ कॉलोनी इलाके में हुई। आरोपी को गुरुवार कोर्ट में पेश किया गया। अंडाल थाना अंतर्गत काजोड़ा के लछीपुर से सटे स्टाफ कॉलोनी इलाके में संजय केवट नामक ईसीएल कर्मी के घर में बुधवार देर रात चोरी हो गई। चोर ने मोबाइल फोन समेत कई कीमती सामान चुरा लिए। सूचना मिलने पर अंडाल थाने की पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और चोरी की जांच शुरू की। पुलिस ने संजय केवट के आवास के आस-पास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की, फुटेज में एक व्यक्ति रात में घर में घुसते हुए और कुछ देर बाद वहां से निकलते हुए दिखा गया।पुलिस ने

फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान किया कि संजय केवट का भगना रमेश केंवट ही चोरी किया है।उसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी रमेश केंवट को गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी है, ताकि चोरी किए गए सामान को बरामद किया जा सके। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।