दक्षिण अफ्रीका के उभरते स्टार खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में कौन नहीं जानता है. उनके अनोखे शॉट और विस्फोटक अंदाज को देखते हुए फैंस उन्हें ‘बेबी एबी डिविलियर्स’ नाम से बुलाते हैं. मौजूदा समय में वह दक्षिण अफ्रीका की घरेलू लीग SA20 2025 में शिरकत कर रहे हैं. जहां उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल का सीमा रेखा के पास हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. यह खूबसूरत नजारा एमआई केप टाउन की गेंदबाजी के दौरान चौथे ओवर में देखने को मिला.

टीम के लिए कॉर्बिन बॉश गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाने का प्रयास किया. मगर गेंद सीमा रेखा के बाहर नहीं जा पाई. यहां तैनात ब्रेविस ने पीछे की तरफ भागते हुए हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया.