प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर राजघाट पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने ‘बापू’ के सपनों को साकार करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आज राजघाट पर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. हम अपने राष्ट्र के लिए उनके सपने को साकार करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.” प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी बापू को

श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुख तथा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी मौजूद रहे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ भी बजाया गया. भजन को राग मिश्र गारा में विष्णु दिगंबर पलुस्कर ने रचा था. यह लंबे समय से महात्मा गांधी की आध्यात्मिक और राजनीतिक यात्रा से जुड़ा हुआ है.