
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि की याद में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू* सहित अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा समाहरणालय में दो मिनट का मौन रखकर उनके बलिदानों को याद किया। मौके पर उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने कहा कि शहीदों के प्रति श्रद्धा सम्मान की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से हर वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस आयोजित किए जाते है। इसके अलावा मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालय एवं विभिन्न प्रखंडों के सरकारी कार्यालयों में भी शहीद दिवस का किया गया आयोजन ।