
राजपूत विचार मंच ने दिया एकता और एकजुटता का संदेश। जी हां राजपूत विचार मंच धनबाद के बरमसिया इकाई ने आज अपना 32 वा स्थापना दिवस बरमसिया छठ तालाब के पास मनाया बरमसिया शाखा के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के अथक प्रयास से अलग अलग विचारधाराओं वाले राजपूतों को एक मंच पर लाना संभव हो पाया है उन्होंने कहा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगी आज के कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह जी ने फीता काटकर किया। सैकड़ों की संख्या में राजपूत उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद पी एन सिंह के भाई तारकेश्वर सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था थी। इस मौके पर कई केंद्रीय और बरमसिया शाखा के पदाधिकारी उपस्थित रहे सभी का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।