राजा कुमार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनबाद ने गांधीनगर के दिनेश चंद्र शर्मा की शिकायत पर नागेंद्र स्वीट्स, हावड़ा मोटर, पुराना बाजार, धनबाद में छापा मारा। छापेमारी के क्रम में राजा कुमार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनबाद ने मिठाइयों पर मक्खियों को भिनभिनाते हुए पाकर दुकान से मिठाइयों का सैंपल लिया और दुकानदार पर रुपया 5000 का जुर्माना

लगाया। आईए बात करते हैं राजा कुमार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनबाद से।