कैमूर से बड़ी खबर है कि दो पक्षों के मारपीट में सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज राम घायल हो गए हैं जिनका गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस बनी रही दर्शक, सांसद हुए घायल,स्कूल को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद , खूब चले इंट पत्थर मामला कुदरा थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव का है मामला. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे सांसद के भाई वीरेंद्र राम ने बताया कि हमारा नाथूपुर गांव में स्कूल है जिसे बंद करने को लेकर गांव के ही नए-नए पैक्स में चुनाव जीते सुनील चौबे जिनका भाई इस जमीन पर कैसे किया है कि यह जमीन सरकारी है, वही आज मेरा ड्राइवर स्कूल पर जा रहा था तो रास्ते में छेक कर उसे 6 साथ की संख्या में लोग बुरी तरह से मारने लगे.

वही जब हम लोगों को पता चला तो हम लोग नाथूपुर गांव पहुंचे इसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची,वहीं पर पैक्स अध्यक्ष के लोगों द्वारा एवं दो समुदाय लोगों को द्वारा हम लोगों को जाति सूचक गालियां देकर लाठी और ईंट पत्थर से मारपीट करने लगे जिसमें माननीय सासाराम सांसद मनोज राम गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं पुलिस खड़े-खड़े तमाशा देखती रही लेकिन संसद और उनका ड्राइवर घायल हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां से इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है. वही भगवा सदर अस्पताल के डॉक्टर साहिल राज ने बताया कि इन्हें सर में और कमर में काफी चोटें आई हैं जिस कारण स्थिति गंभीर बनी हुई इसलिए उन्हें हायर सेंटर बनारस या पटना के लिए रेफर किया गया है। बाईट—: वीरेंद्र राम, सांसद मनोज राम का भाई बाईट—: डॉ,शाहील राज चिकित्सक सदर अस्पताल भभुआ,