स्थान – रामगढ़,झारखण्ड रिपोर्ट-शिव शंकर तिवारी स्लग -कार्तिक पूर्णिमा पर माँ छिन्नमस्तिके मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, दामोदर भैरवी के संगम स्थल पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने किया अपने परिवार सहित राज्य के खुशहाली की कामना, मंदिर न्यास समिति के सचिव ने बताया ग्रहण काल के दौरान पट बंद होने के बाद फिर से पूजा अर्चना की विधि। एंकर- रामगढ़ के रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिके मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दूरदराज से आए भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस क्रम में भक्त एवं श्रद्धालुओं ने दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम स्थल पर पवित्र स्नान किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूरे साल में आज ही के दिन कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान का विशेष महत्व होता है। उड़ीसा के झारसुगोड़ा से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि सबका भलाई हो साथ में हमारे समाज एवं पूरी दुनिया का भलाई हो इस कामना के साथ मां के दरबार में आया हुँ।इधर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ तिथि में चंद्र ग्रहण लगने के कारण मां छिन्नमस्तिके मंदिर का मुख्य द्वार करीब 4 घंटे तक बंद रहेगा। पुनः पट खुलने के बाद विधिवत मंदिर की साफ-सफाई के बाद श्रद्धालुओं के लिए मां के दर्शन सुलभ हो सकेंगे। इस विषय पर बात करते हुए मंदिर न्यास समिति के सचिव सुभाशीष पंडा ने बताया कि चंद्र ग्रहण के दौरान मां के पट बंद रहेंगे फिर शाम के 6:19 के बाद साफ सफाई की जाएगी और आम श्रद्धालुओं के लिए मां के दर्शन शुरू होंगे।
Posted inJharkhand