धनबाद: बाघमारा प्रखंड भीमकनाली के सक्रिय समाजसेवी और हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के समर्थक बने श्री डब्लू महथा जी से आज सुबह चाय पर एक खास बातचीत हुई। खुशमिजाज और ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी श्री डब्लू महथा जी सोशल मीडिया पर खास सक्रिय रहते हैं और युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। श्री डब्लू महथा जी ने जेएमएम से जुड़ने को लेकर अपनी सोच साझा करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। जेएमएम की नीति और विचारधारा मुझे प्रभावित करती है, खासकर युवाओं के विकास और जनहित के मुद्दों पर उनकी प्रतिबद्धता।” बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आगामी 4 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन जी धनबाद आ रहे हैं। इस दौरे को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और इसे क्षेत्र के लिए एक अहम अवसर भी मानते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की वो अपने दल बल के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।

श्री डब्लू महथा जी ने धनबाद के युवाओं से भी अपील की वे अपने अधिकारों को समझें और समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बातचीत के अंत में उन्होंने कहा, कि “हमारा लक्ष्य सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि समाज सेवा है।” आगामी 4 फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन की धनबाद यात्रा को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री जी यहां के लोगों के लिए क्या नई सौगात लेकर आते हैं। भीमकनाली , बाघमारा, से – गोविन्द मोदक की रिपोर्ट