
खोई हुई महिला की तलाश में सहायता की आवश्यकता यह सूचना साझा की जा रही है कि 29 जनवरी को महाकुंभ में एक महिला जिनका नाम इंदु देवी हैं, जो नालंदा जिले के गाँव बरान्दी (पोस्ट-बाहदुरगंज, थाना-कतरीसराई) की निवासी हैं, वह कल स्नान के बाद से लापता हैं। यदि किसी को इनकी जानकारी मिलती है, तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।