
महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी भावुक हो गए और घटना बताते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल गए। महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “मौनी अमावस्या पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए कल शाम 7 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे। अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई, 36 लोगों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। यह घटना भीड़ द्वारा अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ने के कारण हुई।” सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों को 25 -25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है