
जिला यातायात प्रशासन की अच्छी पहल। जी हां धनबाद में इन लोगो को तरह तरह से यातायात नियम के विषय में जिला प्रशासन की तरफ से जागरूक किया जा रहा है इसी संदर्भ में आज डी टी ओ और ट्रैफिक डीएसपी जी ने धनबाद के कई चौराहों पर वैसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे को जागरूक करने के लिए हेलमेट बांटे ।,बिना हेलमेट के चलने वाले लोग, चौंक गए जब उन्हें रोक कर जुर्माना लगाने के बदले हेलमेट पहना कर जागरूक किया गया ।प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।