उपायुक्त पाकुड़ के आदेशानुसार व जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में 28 जनवरी को देर रात 10:30 बजे से सुबह 11:45 बजे तक पाकुड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़, मुफ्सिल, हिरनपुर सड़क मार्ग पर परिवहन होने वाले व्यावसायिक वाहनों का जांच अभियान चलाया गया जिसमे मुख्य रूप से बीड़ीपता जो अपने वाहन क्षमता से ज्यादा माल की दुलाई, ओवरलोड, बॉडी अल्टरेशन (अतिरिक्त रूप से जोड़े गए डाला एवं एंगल) एवं अन्य का उलंघन करने वाले वाहनो का जांच किया गया ।

जिसमें 03 वाहनों से ओवरसाइज, ओवरलोड का उलंघन करने, वाहन का वैध कागजात नहीं होने तथा बॉडी अल्टीरेशन होने की स्तिथि मे तथा मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने के मामले मे जुर्माने की राशि के तौर पर कुल 62,605 (बासठ हजार छः सौ पांच रूपये) वसूली की गई एवं ऑनलाइन इ-पॉस मशीन से ऑन लाइन चालान निर्गत की गई । जिला अंतर्गत परिचालित होने वाले सभी वाहन स्वामी एवं चालकों से अपील किया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित नियम क़ानून के अनुरूप अवैध परिवहन, वाहन बॉडी अल्टरेशन कर अपने वाहन का परिवहन ना करें अन्यथा वाहन जब्ती के साथ दंड की राशि जमा नहीं करने की स्थिति में वाहन को ब्लैक लिस्ट करने जैसे अतिरिक्त दंड अन्य आवश्यक विधि संगत कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी l