
जीप सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल ने समाधान यात्रा के दौरान पहुंचे रामपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बड़ागांव के कुकुढ़ा, नावाडीह,बनौली, दामोदरपुर, चंद्रोदया,टेटीहा,करिगाई, बड़कागांव में आम सभा में उपस्थित हुए। जनसमूह से मिलकर सभी बिंदुओं से अवगत हुए। उपस्थित महिला पुरुष, छात्र छात्राएं, सिनियर सिटिजन ने बताया कि बिजली, पेयजल, सिंचाई, वृद्धा पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, नली गली, राशनकार्ड, विधालय , आंगनवाड़ी एवं मिटिग करने के लिए चबूतरा की मांग उठाई। कैमूर जिला पार्षद विकास सिंह ने सभी ग्रामीणों से मिलकर सभी बिंदुओं पर विचार कर के समाधान यात्रा के माध्यम से अवगत हो कर समस्या समाधान करने पर बल दिया। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता द्वारा निर्वाचित विधायक, सांसद चुनाव जीत कर जन समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं। जनता दरबार में उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं से अवगत हुआ हूं सभी समस्याओं को निदान करने के लिए संघर्षरत रहुगा।