
पाकुड़ शहर के वार्ड नंबर तीन में अवस्थित धनुषपूजा निवासी स्वo मधुसुदन राउत की पत्नी मधुमाला देवी से दो बदमाशों ने झपट्टा मारते हुए बीस हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इस संबंध में मधुमाला देवी ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाने में दिए गए अपने आवेदन में आवेदिका ने कहा है कि 28 जनवरी के दिन के ग्यारह बजे वो भारतीय स्टेट बैंक गई थी, बैंक से पैसे निकालकर जब वो बाहर निकली तो एक लड़के ने कपड़े पर दाग बताया पर तब तक दूसरे लड़के उसके पर्श को काटकर रूपए लेकर फरार हो गए ।