पुलिस मुख्यालय रांची में आज विश्व भारती जनसेवा संस्थान के साथ झारखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अनुराग गुप्ता जी के साथ सहरा इंडिया के लीगल टीम HB के साथ वार्ता हुआ, सहारा मुख्यालय से आई हुई लीगल टीम ने झारखंड प्रशासन के द्वारा सील किए किए हुए ऑफिस को खुलवाने का आग्रह किया जिसे डीजीपी साहब ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि दिल्ली ऊंच न्यायालय के रोक के बाद भी कई कंपनी बना कर आज भी सहारा के शाखा में पैसा लिया जा रहा है,री सबमिशन के नाम पर भी पैसा लिया जा रहा है

जिसका पूरा प्रमाण पुलिस विभाग के पास है,इस हालत में रांची जोन ऑफिस को छोड़ कर कोई भी कार्यालय नहीं खुलने दिया जाएगा,अगर ऑफिसर खुला तो कठोर करवाई होगी, उन्होंने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर झारखंड के सभी जमाकर्ता का पैसा वापस जल्द नहीं किया गया तो सहारा के सभी डायरेक्टर जेल में होंगे, सहारा के लीगल टीम ने यह आग्रह किया कि 15 दिन में कुछ ना कुछ सकारात्मक कदम हमलोग झारखंड के जमाकर्ताओं के भुगतान के लिए करेंगे,तबतक कानूनी करवाई नहीं की जाय डीजीपी साहब ने इसपर अपनी सहमति दी इस बैठक में विश्व भारती जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जनार्दन मिश्रा जी,राष्ट्रीय सचिव श्री नागेंद्र कुमार कुशवाहा,राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अशोक कुमार राम,संतोष कुमार,के साथ रांची की कई महिला पुरुष शामिल हुए सहारा इंडिया मुख्यालय से लीगल टीम के संदीप शर्मा और चिरंजीव तथा रांची के लीगल टीम शामिल हुए