अमेरिका ने मेक्सिको से लगने वाली अपनी दक्षिणी सीमा पर अवैध इमीग्रेशन को रोकने के लिए 1500 जवानों की तैनाती कर दी है. इनमें 500 मरीन कॉर्प्स के साथ 1000 सैनिक शामिल हैं. व्हाइट हाउस ने एक्स पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें अमेरिकी टैंक्स, हेलिकॉप्टर्स और सेना के जवानों को सीमा पर पहुंचते देखा जा सकता है. इसके साथ ही एक्स पोस्ट में लिखा गया है,

“अमेरिकी मरीन कॉर्प्स सीमा पर अमेरिका की सुरक्षा के मिशन में सीबीपी (कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन) की मदद कर रही हैं .”और ये कि, “वादा किया, वादा निभाया.” अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने 22 जनवरी को अपने एक बयान में बताया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन करने के 36 घंटे के भीतर दक्षिणी सीमा पर 500 मरीन कॉर्प्स और 1000 सैनिकों को भेजने का फैसला किया गया है .राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने शपथग्रहण के बाद पहले संबोधन में मेक्सिको से लगने वाली सीमा पर इमरजेंसी लागू कर दिया था. उन्होंने सीमा पर तत्काल सेना भेजने का आदेश जारी किया था.