उत्तर प्रदेश के रामपुर में फरियाद लेकर पहुंची महिला ने एसडीएम कार्यालय के सामने जहर खा लिया जहां आनन-फानन में उप जिलाधिकारी ने महिला को अपनी गाड़ी में बैठा कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। बता दे की घटना सोमवार को 10:30 बजे मिलक तहसील परिसर में हुई मिलक क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर निवासी एक महिला फरियाद लेकर तहसील पहुंची थी जहां महिला ने एसडीएम कार्यालय के बाहर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और बेहोश होकर फर्श पर गिर गई, महिला के पास फर्श पर उसका प्रार्थना पत्र और एक सुसाइड नोट भी पढ़ा हुआ था । जहर की सूचना पर तहसील परिसर में भीड़ लग गई उप जिलाधिकारी ने महिला को तत्काल अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने आधा घंटा उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । महिला के पास पड़े सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि उसके सास-ससुर उसे परेशान करते हैं जिसके चलते वे बेहद लाचार हो चुकी है सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे सास-ससुर ने मेरे माता-पिता द्वारा दिए गए सारे जेवरात भी अपने कब्जे में ले लिए हैं और वह आए दिन बहुत परेशान करते हैं जिससे तंग आकर मैं अपना जीवन समाप्त करना चाहती हूं । सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि एसडीएम साहव यदि में ना बच पाई तो मेरे बच्चों का ध्यान रखना महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
Posted inuttarpradesh