ग्वालियर के वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह भदोरिया के साथ हुई ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहमद अंसारी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को झारखंड से दबोचा है और उससे पचास हजार रुपए की नगदी बरामद की है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया से ऑन लाइन फ्रॉड का मामला सामने आया था। इस मामले मैं अज्ञात आरोपियों ने अधिवक्ता के अकाउंट से दो लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया था। शिकायत मिलने के बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में राजस्थान के जयपुर से एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई थी। और पकड़े गए आरोपी से साठ हजार रुपए बरामद किए थे। इसी कड़ी में अब क्राइम ब्रांच ने झारखंड के देवघर से इस मामले के दूसरे आरोपी मोहम्मद अंसारी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पचास हजार रुपए बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है अब तक पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और झारखंड में एक ही गांव के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच को अब तक मिली जानकारी के अनुसार पकड़ में आए आरोपी झारखंड से ही ऑन लाइन फ्रॉड की वारदातों को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी के बैंक अकाउंट सबंधी जानकारी जुटा रही है।
Posted inMadhya Pradesh